सेना में भर्ती के लिए अग्नीपथ की स्कीम लॉन्च: Agneepath agniveer Yojana 2022

अग्नीपथ अग्निवीर योजना: अब सेना को मिलेंगे अग्निवीर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐलान किया है कि अब तीनों सेनाओं में अग्नि वीरों की भर्ती होगी। बता दे इसमें साडे17 साल से 21 साल के युवाओं की ही भर्ती होगी 

Agneepath agniveer Yojana। तथा इसकी योग्यता को लेकर केंद्र सरकार ने 10वीं और 12वीं पास युवाओं को मौका मिलेगा।में बता दें जवानों को सेना में 4 साल तक सेवा देनी होगी। तथा इसमें ट्रेनिंग की अवधि 6 महीने की रखी गई है बता दें अब सैनिकों को बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी।

Agneepath agniveer Yojana क्या है

अग्नीपथ अग्निवीर योजना इंडियन आर्मी, नेवी, और एयरफोर्स, इसमें सैनिकों की भर्ती 4 साल की होगी। बता दे आर्मी ने सैनिक जवान और नेवी में नाविक और एयरपोर्ट में एयर मैन की भर्ती है वह सभी भर्तियां अब इस योजना के माध्यम से होंगी । बता दे जो इसमें सैनिकों की भर्ती होगी उन सैनिकों को इस योजना के माध्यम से अग्निवीर का नाम दिया जाएगा।

Agneepath agniveer Yojana

75 फ़ीसदी सैनिकों को 4 साल के बाद घर भेज दिया जाएगा। 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थाई रूप से नियुक्त किया जाएगा।इसमें स्थाई रूप से प्रक्रिया तय कर दी गई है जिसने अग्निवीर स्थाईहोने के लिए आवेदन देंगे।

अग्नीपथ अग्नीपथ योजना किस -किस की भर्ती होगी Kis kis ke liye hai ye yojana

अग्नीपथ अग्नीपथ योजना यह सिर्फ जवानों के लिए है बता दे यह योजना अफसरों के लिए लागू नहीं है । बता दे यह योजना उन्हीं के लिए है जो सेवा रैंक अधिकारी से नीचे होंगे। अब यह योजना मौजूदा जवानों के लिए खुली भर्ती लाई गई। तथा इसमें जनरल ड्यूटी के अलावा ,क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेडमैन, तथा नर्सिंग असिस्टेंटजैसे पदों के लिए खुली भर्ती होती है। 

इंडियन आर्मी नेवी और एयरफोर्स में जवानों की जो भर्ती प्रक्रिया है वह कभी नहीं बदलेगी । इसका अर्थ यह है कि अग्निवीर का चयन मौजूदा चयन प्रक्रिया से ही होगा। बता दे सेनाओं में अभी तक शॉर्ट सर्विस कमीशन के जरिए 10 साल तक अफसरों की नियुक्ति होती है। इसे 14 साल तक बढ़ा दिया जाता है तथा इस व्यवस्था में कोई बदलाव ही नहीं किया जाता है।

अग्नीपथ अग्निवीर योजना में योग्यता कितनी होनी चाहिए

अग्नीपथ अभी भी योजना में योगिता को लेकर सरकार ने साडे 17 वर्ष से21 वर्ष तक रखी है। आर्मी नेवी और एयरफोर्स में सैनिक भर्ती के नियम पहले जैसे ही होंगे। जैसे जनरल ड्यूटी जीडी सैनिक की भर्ती के लिए योग्यता का लक्ष्य दसवीं और 12वीं पास रखा गया है 

कैसे करें आवेदन Aganipath yojana me

बता दे आने वाले 90 दिनों में 46000 भर्तियां निकाली जाएंगी जिसमें आर्मी में 40000 और एयरफोर्स में 3500 तथा नेवी में 2500 भर्तियां होंगी। देशव्यापी प्रक्रिया की भर्ती के लिएयोग्यता के आधार पर अग्नि वीरों की भर्ती होगी। अग्नीपथ योजना में अग्नि वीरों की भर्ती के लिए इस वेबसाइट पर जानकारी मिलेगी। Joinindianarmy.nic.in,Joinindiannavy.gov.in Careerindianairforce.cdac.in

जो इस सेना में जाना चाह रहे हैं वह इस वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहें।जल्दी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी बता दे ऑल इंडिया ऑल क्लास बेस्ट भर्ती होगी। बता दे भर्ती भर्तियों के रैलियों की तरह भी भर्तियां होंगी एनरोलमेंट के लिए एक ऑनलाइन सेंट्रलाइज्ड सिस्टम विकसित किया जाएगा। तथा मान्यता प्राप्त टेक्निकल इंस्टीट्यूट कैंपस से इंटरव्यू  के जरिए भी भर्तियां होंगी।

अग्नि वीरों की सैलरी क्या होगी: Aganipath yojana

बता दे यार अभी वीर को पहले  वर्ष में ₹30000 महीने की सैलरी दी जाएगी जो कि दूसरे वर्ष में बढ़ाकर ₹33000 महीने कर दी जाएगी तथा तीसरे वर्ष 36.5 हजार  तो   चौथे  वर्ष ₹40000 कर दी जाएगी। बता दे इस सैलरी में से 30-30 फ़ीसदी सेवानिधि पैकेज के लिए हर बार कटेगा।

मान लो जैसे पहले साल में ₹30000 मिलने है। लेकिन इसमें सेआपको ₹21000 ही दिए जाएंगे बाकी के ₹9000 आपके अग्निवीर Corpsफंड में जमा होंगे । बता दे इस फंड में इतनी ही राशि यानी ₹9000 सरकार भी डालेगी।

महिलाओं को भी मौका Aganipath yojana

बता दे अब निधि योजना में सिर्फ युवकों को भर्ती करने का मौका दिया जाएगा लेकिन सरकार द्वारा वायु सेना एवं नेवी सेना ने ऐलान किया है कि इस योजना के माध्यम से युवतियों को भी भर्ती करने का मौका दिया जाएगा ।

क्या मिलेगी पेंशन अग्नि वीरों को Aganipath yojana

बता दे 4 साल बाद ड्यूटी से मुक्त किए गए अग्नि वीरों को टेंशन नहीं मिलेगी । सेवा निधि पैकेट ही मिलेगा इस फंड के लिए अग्नि वीरों की मासिक सैलरी का 30 फ़ीसदी काट दिया जाएगा ।

तथा इतनी ही रकम सरकार भी जमा करेगी 4 साल बाद सेना से लौटे 75 फ़ीसदी अग्नि वीरों को 11.71लाख रुपए की सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। बता देंगे इस पर कोई टैक्स भी नहीं लगाएगी सरकार इसके अलावा उनको मिले कौशल प्रमाण पत्र और बैंक लोन के जरिए उन्हें दूसरी नौकरी करने के लिए मदद के तौर पर दिया जाएगा।

4 साल बाद सेना से बाहर आए युवाओं का क्या होगा

4 साल बाद सेना से मुक्त किए गए नौजवानों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार रोजगार में प्राथमिकता प्राप्त करेगी ।  तथा सीएपीएफ और असम राइफल्स मैं भर्ती के दौरान प्राथमिकता मिलेगी।

बता दे केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को यह ऐलान किया है ।कि यूपी सरकार और उत्तराखंड सरकार तथा एमपी सरकार ने अपनी-अपनी पुलिस भर्तियों में इन युवाओं को प्राथमिकता देने की घोषणा की है। तथा हरियाणा सरकार ने कहा है कि इन 75 फ़ीसदी अग्नि वीरों को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता देगी और 25 फ़ीसदी  स्थाई नौकरी मिलेगी।

सर्विस के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए तो क्या होगा

सभी अगली वीरों का 4800000 रुपए नान प्रीमियम इंश्योरेंस कवर होगा। तथा ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर 44 लाख रुपए अतिरिक्त अनुग्रह राशि मिलेगी । तथा इसके अलावा परिवार को सेवा निधि सहित 4 सालों तक सेवा न किए गए हिस्से का भी भुगतान किया जाएगा।

अकस्मात दिव्यांग  हुए तो क्या होगा

जितने प्रतिशत  अक्षमता होगी उसके आधार पर ही मुआवजा दिया जाएगा 100 फ़ीसदी अक्षमता होने पर ₹44000 तथा 75 फ़ीसदी अक्षमता होने पर 25 लाख रुपए और 50 फ़ीसदी अक्षमता होने पर 1500000 रुपए दिए जाएंगे । 

Leave a Comment