मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं: PAN Card Kaise Banaye मोबाइल से 100% फ्री

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं,  फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं, 5 minut me PAN card kaise banaye mobile se, PAN card online Kaise banaye।

PAN Card Kaise Banaye:  आज के समय में हर किसी को Pan Card  की अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज बन चुका है आप अपने पैन कार्ड का इस्तेमाल कई सरकारी कार्यों के लिए कर सकते हैं। पैन कार्ड दो प्रकार से बनाए जाते हैं हम यहां पर आपको 100%  फ्री 5  मिनट में  मोबाइल से PAN Card Kaise Banaye  इसकी जानकारी देने वाले हैं आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

PAN Card Kaise Banaye Mobile Se

PAN Card भारत देश में एक  वैद्य सरकारी दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल पहचान के लिए किया जाता है इसी के साथ आप  अपना Pan Card  का इस्तेमाल Bank Account Open  करवाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं और बैंकों द्वारा जारी किए गए नियमों के अनुसार अब हर व्यक्ति को अपना बैंक खाता खुलवाने के लिए पैन कार्ड अत्यंत आवश्यक है

PAN card kaise banaye
PAN card kaise banaye mobile se

एक व्यक्ति अपने पूरे जीवन काल में  सिर्फ एक बार ही Pan Card  बनवा सकता है,  उस व्यक्ति का जो अपना पैन कार्ड बनाता है आयकर विभाग द्वारा एक Pan Number  जारी कर दिया जाता है जो कि पैन कार्ड के ऊपर दिया होता है यदि कोई व्यक्ति चाहे जो दूसरा नया पैन कार्ड बनवा सकता है। 

पेन कार्ड बनाने वाली कंपनी

भारत में मुख्यता 3 कंपनियां हैं जो Pan Card बनाती हैं-

  • tin-NSDL: यह कंपनी Pan Card  की सुविधा उपलब्ध करा Online Pan Card Apply, Pan Card Currection https://www.tin-nsdl.com/ वेबसाइट पर जाकर नए पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन यहां पर आपको कुछ  शुल्क देना पड़ता है।
  • utiitsl: यह कंपनी भी Pan Card  की  सुविधा उपलब्ध कराती है जैसे कि नया पैन कार्ड बनाना पैन कार्ड में कोई भी सुधार या किसी प्रकार का कोई अपडेट करना लेकिन यहां पर भी आपको कुछ शुल्क देना होता है  इस वेबसाइट  पर PAN Card  बनाने के लिए  इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://www.utiitsl.com/  पर जाकर आवेदन करना होता है।
  • Incometax.gov.in यह स्वयं आयकर विभाग की वेबसाइट है जहां पर देश का कोई भी नागरिक जो अपना  नया Pan Card Online Mobile  से बनवाना चाहता है बड़ी ही आसानी से बना सकता है यहां पर आपसे किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है या पूर्णता निशुल्क है लेकिन यहां पैन कार्ड बनाने के लिए आपके  आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर का लिंक होना आवश्यक है।
  • इस वेबसाइट पर आप अपना पैन कार्ड सिर्फ 5 मिनट में बना सकते हैं और तुरंत ही इस पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं और यह पैन कार्ड आपका हर जगह पर मान्य किया जाएगा क्योंकि यह आपके आधार कार्ड से बनाया जाता है और आपका आधार कार्ड बायोमैट्रिक सिस्टम से बनता है इसलिए यहां पर आपकी सारी जानकारी आधार कार्ड से ले ली जाती है।  आइए जानते हैं – 5 minut me PAN card kaise banaye mobile se

Key Highlights of Pan Card Online Apply

Name of the DepartmentIncome Tax Department
Name of the CardE Pan Card
Name of the ArticlePan Card Kaise Banaye
Who Can Apply?Every Interested Citizen of India Can Apply.
Mode of Application?Online
Mode of Download E Pan Card?Online
Physical Pan Card Delivery Charges?50 Rs Only.
Official WebsiteClick Here

पैन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

नया  फ्री पैन कार्ड बनवाने के लिए  सिर्फ आपका आधार कार्ड का होना आवश्यक है और आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक नहीं होगा उस स्थिति में आप अपना पैन कार्ड नहीं बना सकते हैं क्योंकि आप के आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है जिसे लिखने के बाद ही आप पैन कार्ड में आगे की प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे

PAN card kaise banaye mobile se

आइए जानते हैं Free Me Pan Card Kaise Banaye Mobile se Step By Step –

  • फ्री में पैन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल ब्राउज़र को ओपन करना है और गूगल में सर्च करना है income tax
  • Income Tax सर्च करने पर आपके सामने आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in  खुलकर आ जाएगी।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे लेकिन यहां पर आपको Instant E Pan के विकल्प पर क्लिक करना है।
PAN card kaise banaye
PAN card kaise banaye mobile se
  • यहां पर आपके सामने अब नया पेज खुलेगा जहां पर आपको दो नए विकल्प दिखाई देंगे  पहला Get New E Pan  और दूसरा Download / Check Pan Card Status  नया पैन कार्ड बनाने के लिए Get New E Pan  विकल्प पर क्लिक करें।
PAN card kaise banaye
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक बॉक्स खुल जाएगा यहां पर आपको अपना आधार कार्ड का 12  अंकों का नंबर दर्ज करना है और कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है।
PAN card kaise banaye
  • आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल पर एक OTP  भेजा जाएगा जिसे OTP Box  मैं दर्ज कर आगे की प्रक्रिया पूरी करें।
  • एक बार Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी पूरी जानकारी आधार कार्ड से ले ली जाती है जो कि आपके सामने दिखाई देगी फिर से Continue पर क्लिक करें।
  • अब आपका Pan card Online Apply  हो जाएगा और आपको एक Status Check  करने के लिए Number  दे दिया जाता है ताकि आप अपना स्टेटस चेक कर सके।
  • लेकिन आपका यह पैन कार्ड सिर्फ 5 मिनट में ही बनकर Redy हो जाता है और इसे डाउनलोड  कर सकते हैं और किसी भी सरकारी दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  1. नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
  2. यूपी राशन कार्ड लिस्ट
  3. उत्तर प्रदेश बिजली बिल मोबाइल से देखें
  4. श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें
  5. Lucknow ration card list

अपना पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

PAN card kaise banaye

Pan Card बनने के बाद आपको वापस Instant E Pan  के विकल्प पर क्लिक करना है और Download / Check Pan card Status  के विकल्प पर क्लिक करें पुनः अपना आधार नंबर दर्ज करें आधार पर लगे हुए नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें और Download  बटन पर क्लिक करें आपका E Pan PDF  रूप में डाउनलोड हो जाएगा। यदि आप चाहे किसी भी दुकान से अपने पास रख सकते हैं।

FAQ of E Pan Card 

Q1. मोबाइल से PAN card kaise banaye ?

मोबाइल से पैन कार्ड बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको इसके वेबसाइट पर जाना होगा यदि आप फ्री में पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो आपको इनकम टैक्स वेबसाइट पर जाना होगा और आसानी से बना सकते हैं अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें।

Q2.  फ्री में PAN card kaise banaye ?

फ्री में पैन कार्ड बनाने के लिए गूगल में सर्च करें इनकम टैक्स आपके सामने आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट आ जाएगी इस वेबसाइट पर आप अपना निशुल्क पैन कार्ड बना सकते हैं इसमें आपको किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं देना होता है और यह पैन कार्ड हर जगह मान्य होता है।

Q3.  Pan Card कितनी बार बना सकते हैं?

एक व्यक्ति अपने पूरे जीवन काल में सिर्फ एक बार ही पैन कार्ड बनवा सकता है इसके अलावा यदि वह चाहे तो इसमें किसी प्रकार का कोई संशोधन करवा सकता है। 

Leave a Comment