Ration Card Face e-KYC 2025 Kaise Kare

Ration Card Face e-KYC 2025 Kaise Kare : नमस्कार दोस्तों अगर आप एक राशन कार्डधारी तो आप सभी के लिए कभी बड़ी खुसखबरी लेकर आया हु क्यो की अभी तक जितने भी राशन कार्डधारी e-KYC नहीं करवाये है अब उनलोग अब अपने चेहरे दिखाकर e-KYC कर सकते है तो आप ekyc करना चाहते है तो इस आर्टिकल को विस्तार पुर्वक अंत तक पढ़े इसमें हमने आपको पूरी जानकारी विस्तार पुर्वक Ration Card Face e-KYC 2025 Kaise Kare के बारे में प्रदान करेंगे

इस आर्टिकल के अंत हम आपको Important Links प्रदान करेंगे ताकी आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा पूरा ले सके

Ration Card Face e-KYC 2025 Kaise Kare : Overall

Name of The Article Ration Card Face e-KYC 2025 Kaise Kare
Type of ArticleGov.Scheme
ModeOnline
e-KYC FeeRs. 0/-
How Can ekycAll Ration Card Member
Official Website Click Here

Ration Card Face e-KYC 2025 Kaise Kare : पूरी जानकारी समझें

हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी राशन कार्ड धारियों को हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते है हम आपको जानकारी के लिए बता दे की अगर आप किसी भी राज्य से आते है और अभी तक राशन कार्ड में e-KYC नहीं करवाये तो अब आप अपने चेहरे को दिखाकर अपने राशन कार्ड में ekyc कर सकते ekyc करने के लिए आप सभी राशन कार्ड धारियों को ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया अपनाना होगा जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में Ration Card Face e-KYC 2025 Kaise Kare के बारे में प्रदान करेंगे

Ration Card Face e-KYC 2025 Kaise Kare : Important Documents

राशन कार्ड में eKYC करने के लिए क्या क्या आवश्यक दस्तावेज लगने वाले है जिसकी पूरी जानकारी विस्तार पुर्वक निचे बताई गई है जो की कुछ इस प्रकार से है

  • Aadhar Card
  • Aadhar Registered Mobile Number
  • Card Card

Important Points

  • सभी राशन कार्डधारियों को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य के लिए दिनांक-31.03.2025 तक आधार सीडिंग (e-KYC) कराया जाना अनिवार्य है।
  • खाद्य एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग द्वारा सभी राशन कार्डधारियों के लिए जन वितरण प्रणाली दुकान पर संधारित ई-पॉस (e-PoS) यंत्र के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन यथा-हाथ की उंगलियों अथवा IRIS Scanner के माध्यम से निःशुल्क ई-के०वाई०सी० (e-KYC) की सुविधा प्रदान की गई है। परन्तु कुछ लाभुकों के द्वारा अबतक अपना e-KYC नहीं कराया गया है। वर्तमान में विभाग द्वारा e-KYC की प्रक्रिया को सुलम बनाने के लिए अब Facial e-KYC की सुविधा शुरू कर दी गई है. जिसकी प्रक्रिया निम्नवत् है

How to e-KYC Ration Card 2025

अगर आप राशन कार्ड e-KYC करना चाहते है अपने मोबाइल से जिसकी पूरी जानकारी निचे विस्तार पुर्वक बताई गई है

  • राशन कार्ड e-KYC करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Play store से Facial e-KYC एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा |
  • इसके Open Mera e-KYC App को ओपन करना होगा |
  • इसके बाद अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा |
  • इसके बाद वेरीफाई लोकेशन का एक ऑप्शन आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • अब आपको अपना आधार नंबर डालकर सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • जैसे ही आप सबमिट वाले विकल्प एक क्लिक करेंगे आपका आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा |
  • ओटीपी Entre करने के बाद आपको सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको वेरीफाई बेनिफिशियरी डिटेल का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको एक्सेप्ट इन कंसेंट फॉर्म का एक विकल्प मिलेगा जिस आपको पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको फेस ई केवाईसी बेनिफिशियरी डिटेल का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • अपने मोबाइल फोन के फेस के सामने रखकर अपने फेस को स्कैन कर कर सबमिट वाला ऑप्शन को क्लिक करना |

ऊपर बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप अपने राशन कार्ड में फेस की केवाईसी कर सकते हैं.

Important Links\

e-KYC App DownloadClick Here
Join our Social MediaWhatsApp || Telegram
Official WebsiteClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment