काफी समय से किसानों को डीएपी खाद के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है, किसानों को डीएपी खाद के लिए लंबी-लंबी लाइनों में भी लड़ना पड़ता है जिस वजह से उन्हें काफी तक तकलीफें उठानी पड़ रही हैं। सरकार ने इसी समस्या का समाधान निकाला है और साथ ही किसानों को इसमें फायदा भी होगा। इसके लिए सरकार ने नैनो डीएपी ( Nano DAP ) तैयार की है अब इसको सरकार की तरफ से मंजूरी भी मिल चुकी है।
नैनो डाई अमोनियम फास्फेट जिसे नैनो डीएपी कहते हैं। इससे किसानों को सीधा फायदा मिलेगा क्योंकि यह किसानों को डीएपी की तुलना में आधी कीमत पर मिलेगी जहां किसानों को 50 किलो डीएपी की बोरी ले जाने लाने में दिक्कत होती थी वहीं अब 500ml की बोतल से उनका एक बोरी का काम पूरा हो जाएगा।
नैनो डीएपी की कीमत क्या है?
नैनो डीएपी की 500ml की बोतल ₹600 से लेकर ₹700 के आसपास मिलेगी जो डीएपी की एक बोरी की तुलना में आधी कीमत है। भारत के किसानों के लिए यह एक वरदान साबित होगी क्योंकि इसमें किसानों का समय किसानों का पैसा और किसानों की मेहनत सभी बचेंगे।
नैनो डीएपी का फसलों पर ट्रायल किया जा चुका है
नैनो डीएपी को किसानों के पास लाने के लिए सरकार ने पूरे प्रयास शुरू कर दिए हैं और उससे पहले सरकार ने नैनो डीएपी के सभी टेस्ट फसलों पर शुरू कर दिए हैं। इसका ट्रायल चना मटर मसूर गेहूं और सरसों जैसी अन्य बहुत सारी फसलों पर ट्रायल शुरू हो चुका है और इसके सही परिणाम मिलने के बाद ही किसानों को यह दी जाएगी।
किसान इसे पढ़ें : सरकार किसानों को फ्री में दे रही है बोर, यहां करें आवेदन मिलेगा पूरा सामान