Solar panel subsidy: बता दे केंद्र सरकार की तरफ से सोलर पैनल के जरिए आप आसानी से अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं तथा इसके लिए सरकार आपके लिए सब्सिडी भी देती है ।
How to get subsidy for solar panel: बता दे गर्मी के मौसम में बिजली का बिल ज्यादा आने के कारण यह तो ढीली हो रही है। और पावर कट ने लोगों को अलग से परेशान कर रखा है। ऐसी हालत को देखकर सरकार ने ऐसे में आपको ग्रीन एनर्जी- Green Energy- की तरफ से कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।इससे बिजली की कटौती से राहत भी मिलेगी और इसके साथ ही महंगे बिल से आराम भी मिलेगा। तथा इसके लिए आपको अपने घर की छत पर सोलर पैनल- Solar panel लगवाना होगा। और इसमें सरकार भी आपकी मदद करेगी ।
Solar panel: अब सोलर पैनल लगवाने में सरकार करेगी मदद
सरकार की तरफ से सोलर पैनल -Solar panel- लगाने के लिए सब्सिडी दी जाती है। और अपने ही घर की छत पर इसे लगवा कर आप अपनी जरूरत के लिए अब आसानी से बिजली पैदा कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि सोलर पैनल लगवाने का खर्च कितना आएगा -Solar panel Cost- और इस पर सरकार सब्सिडी कितनी देती है।

Solar panel- सोलर पैनल कितने बड़े की जरूरत है आपको
बता दे सोलर पैनल -Solar panel- लगाने के लिए सबसे पहले इसका आपको पता लगाना होगा। कि आपको कितनी बिजली की जरूरत है और आपको कितना बड़ा सोलर पैनल लगाना होगा । चलिए बताते हैं आपको अगर आपकी रोजाना बिजली खपत 6 से 8 यूनिट है। तो इसके लिए 2 किलो वाट का सोलर पैनल -Solar panel- लगवाना होगा तथा इसमें आपको चार सोलर पैनल मिलेंगे जिन्हें एक ही साथ मिलाकर लगवाना होगा ।

- जल सखी योजना महिलाओं को मिलेगा ₹6000 वेतन
- PAN Card Kaise Banaye मोबाइल से 100% फ्री
- श्रम कार्ड का 1000 आ गया ऐसे करें चेक
Solar panel- आइए जानते हैं सोलर पैनल लगवाने के लिए कितना आएगा खर्च और इसमें सब्सिडी कितनी मिलेगी
सबसे पहले हम आपको बता दें 2 किलो किलो वाट का सोलर पैनल -Solar panel- लगवाने के लिए लगभग 1.2 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे। लेकिन अगर आप इसे अपने घर पर लग जाते हैं तो सरकार की तरफ से इस पर आपको 40 फ़ीसदी की सब्सिडी भी मिलेगी। यानी 2 किलो वाट के सोलर पैनल -Solar panel- के लिए आपको ₹72000 ही खर्च करने पड़ेंगे। तथा सोलर पैनल -Solar panel- लगवाने की और इसकी लाइफ करीब 25 होती है। यानी एक बार पैसे खर्च कर 25 साल तक बिजली के बिल से छुटकारा पा सकते हैं
कैसे करें सोलर पैनल लगवाने के लिए अप्लाई Solar panel for apply
Apply for Solar panel: बता दे सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार का नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय -Ministry of new Renewable Energy- की ओर से सोलर रूफटॉप आफ योजना चलाई जा रही है। तथा सोलर पैनल लगवाने के लिए सोलर रूफटॉप योजना की ऑफिशल वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाएं और अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करें। तथा इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहां राज्य के अनुसार लिंक का चयन करें तथा फिर एक फॉर्म खुलेगा । इसमें आप अपनी सारी डिटेल भर दे तथा सोलर पैनल लगवाने के 30 दिनोंके भीतर सरकार की तरफ से सब्सिडी की राशि आपके अकाउंट में डाल दी जाएगी।