Top 5 Android 16 Feature 2025 : नमस्कार दोस्तों, हम आप सभी को जानकारी के लिए बता दे, की गूगल हर साल एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन जुलाई से सितंबर के बीच लांच करता है, लेकिन इस बार जून में ही रिलीज कर दिया है इस अपडेट से नए और शानदार फीचर मिलेंगे आईए जानते हैं एंड्रॉयड 16 के कुछ है खास फीचर्स के बारे में।
एंड्रॉयड 16 अभी गूगल पिक्सल डिवाइस के लिए उपलब्ध है जल्दी अन्य ब्रांड के फोन पर भी आएगा अगर आपके पास से पिक्सल फोन नहीं है तो अपने ब्रांड की ऑफिशल वेबसाइट या सपोर्ट चैनल पर अपडेट का शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
Top 5 Android 16 Feature 2025 : एंड्रॉयड 16 के टॉप फीचर्स क्या-क्या है?
- मैटीरियल 3 एक्सप्रेसिव : एंड्रॉयड 16 का मैटीरियल एक्सप्रेसिव यूआइ एक नया और फ्रेश लुक देता है। जैसे ही आप फोन अनलाक करेंगे, आपको बटंस, आइकंस और एप कंट्रोल्स में बदलाव नजर आएगा। बटंस अब टच करने पर हल्के से हिलते हैं, जिसे गूगल जिगल इफेक्ट कहता है। गूगल ने इस यूआइ को डेवलपर्स के लिए आसान बनाया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा एप्स इसे अपनाएं।
- जैसे-जैसे डेवलपर अपने एप्स को इस यूआई के लिए अपडेट करेंगे, यह और बेहतर लगेगा। गूगल के डेमो वीडियो देखेंगे तो इसका अंदाजा हो जाएगा।
- एडैप्टिव एप्सः आजकल फोल्डेबल फोन और टैबलेट्स का जमाना है। एडैप्टिव एप्स फीचर डेवलपर्स को एप्स को अलग-अलग स्क्रीन साइज के लिए डिजाइन करने की सुविधा देता है। सामान्य स्मार्टफोन पर यह सामान्य ही दिखेगा, लेकिन फोल्डेबल फोन (जैसे गैलेक्सी जेड फोल्ड) या टैबलेट पर यह ऐप्स बड़ी स्क्रीन के हिसाब से फैल जाएंगे और पूरा स्पेस उसे करेंगे।
- लाइव अपडेट और स्टैक्ड नोटिफिकेशनः एंड्रायड के नोटिफिकेशन फीचर हर साल बेहतर होते जा रहे हैं और एंड्रायड 16 में दो बड़े बदलाव किए गए हैं:
- लाइव अपडेट नोटिफिकेशन : यह फीचर रियल टाइम में अपडेट्स दिखाता है। उदाहरण के लिए, अगर आप खाना आर्डर करते हैं, तो नोटिफिकेशन में ही डिलीवरी ड्राइवर की लोकेशन अपडेट होती रहेगी, बिना एप खोले। डेवलपर्स इसे डिलीवरी, राइड शेयरिंग या दूसरी सर्विसेज के लिए भी उसे कर सकते हैं। इससे गूगल अपी में कंसिस्टेंट प्रोग्रेस नोटिफिकेशन भी कहते हैं।
- ऑटो ग्रुपिंग नोटिफिकेशन : व्हाट्सएप इंस्टाग्राम बार-बार नोटिफिकेशन भेजता है तो यह फीचर उन्हें एक ग्रुप में जोड़ देता है इस नोटिफिकेशन पैनल साफ सुथरा रहता है और आपके एक-एक करके नोटिफिकेशन हटाने की जरूरत नहीं पड़ती है यह दोनों फीचर्स आपके फोन के ज्यादा, व्यवस्थित और यूजर फ्रेंडली बनाते हैं.
- डेस्कटॉप विंडोज : एंड्रॉयड 16 में डेस्कटॉप विंडोज फीचर जोड़ा गया है, जो टैबलेट्स, फोल्डेबल्स और बाहरी डिस्प्ले पर डेस्कटॉप जैसा अनुभव देता है। यह सैमसंग के डीईएक्स मोड से मिलता-जुलता है, लेकिन अब यह एंड्रॉयड 16 का हिस्सा है आप फोन के कीबोर्ड और माउस के साथ बड़ी स्क्रीन पर कनेक्ट करके कंप्यूटर की तरह उसे कर सकते हैं इसके अलावा बाहर डिस्प्ले भारत को और बेहतर किया गया है अगर आप अपने फोन को टीवी या मॉनिटर से कनेक्ट करते हैं तो यह फीचर काम को आसान और प्रोफेशनल बनता है यह अभी पूरी तरह जारी नहीं किया गया है
Top 5 Android 16 Feature 2025 : सिक्योरिटी फीचर्स क्या-क्या है?
- आइडेंटिटी चेकः अगर फोन ट्रस्टेडलोकेशन (जैसे घर या आफिस) से बाहर है और कोई सेटिंग्स या पासवर्ड्स खोलने की कोशिश करता है, तो फिंगरप्रिंट या फेस अनलाक जरूरी होगा। इसे सेटिंग्स में आइडेंटिटी चेकमें आन कर सकते हैं।
- एडवांस्ड प्रोटेक्शन : यह फोन को चोरी, खराब एप्स, असुरक्षितवेबसाइट्स, स्पैम काल्स और मैसेज से बचाता है। इसे सेटिंग्स से आन कर सकते हैं।
- सेफ्टी चेक : इंग की स्थिति में, जैसे अकेले कहीं जाना, अपने दोस्तों या परिवार से कनेक्ट करने में मदद करता है। यह आपकी लोकेशन शेयर कर सकता है या एमरजैंसी कॉन्टैक्ट्स को भी अलर्ट सकता है
Top 5 Android 16 Feature 2025 : कैसे इंस्टाल करें एंड्रायड 16
- एंड्रायड 16 के बीटा प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं। ये स्टेप्स फालो करें:
- गूगलकी एंड्रायड बीटा प्रोग्राम वेबसाइट (android.com/beta) पर जाएं।
- गूगल अकाउंट से साइन इन करें।
- डिवाइस की लिस्ट में अपना डिवाइस सर्च करें और’ आप्ट इन’ बटन पर क्लिक करें।
- एंड्रायड बीटा प्रोग्राम के नियम और शर्तेंको पढ़ लें, स्वीकार करें और’ कंफर्म एंड एनरोल’ पर क्लिक करें।
- अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं, फिर सिस्टम सिस्टम अपडेट पर टैप करें और अपडेट को इंस्टाल कर लें।