UP Bijli bill Kaise Dekhe: उत्तर प्रदेश बिजली बिल मोबाइल से देखें

बिजली बिल चेक, up bijli bill kaise dekhe, UPPCL, उत्तर प्रदेश  का बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से।

इस पोस्ट में हम आपको बता दें कि यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं,और यदि आप  अपना बिजली बिल घर बैठे चेक करना चाहते हैं, आज हम उत्‍तरप्रदेश में घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने का Best तरीका आप सबको बताने जा रहे हैं। तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।इस पोस्ट में UP bijli bill kaise dekhe  इसके बारे में संपूर्णजानकारी देने वाले हैं

UP Bijli bill Kaise Dekhe मोबाइल से

यदि आप भी UP bijli bill check करना चाहते है, और जानना चाहते है की पिछले महीने आपका बिल कितना आया था? और अभी तक आपका टोटल बिजली बिल कितना हुआ है? दोस्तों आज के समय में प्रत्येक परिवार के पास bijli connection  उपलब्ध है, क्योंकि सरकार आर्थिक रुप से गरीब परिवारों को Free Bijli Connection उपलब्ध करवा रही है। आज के समय में बहुत सारे ऐसे परिवार हैं जिनका बिजली कनेक्शन तो है लेकिन आज तक कोई  बिजली बिल लेने नहीं आया।  लेकिन जानकारी के अभाव के चलते लोग अपना bijli bill online check  नहीं कर पाते हैं।

जिस वजह से काफी लोगों का बिजली बिल बहुत ज्यादा हो जाता है जिसे बाद में इकट्ठा देने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज के समय में online bijli bill check  करना और online pay  करना बहुत ही आसान हो चुका है।

Bijli Bill online Pay  करने के लिए कई तरीके हैं जैसे कि paytm, upi, google pay, Debit Card, Credit card, Net Banking, Customer service Point।  यहां पर हम आपको Bijli Bill Kaise Check Kare  अपने मोबाइल से बहुत ही आसान तरीके से समझाने वाले हैं , आइए जानते हैं।

Post NameUP Bijli bill Kaise Dekhe
StateUttar Pradesh
Check Bijli BillClick Here
WebsiteClick Here
UP Bijli bill Kaise Dekhe

UP Bijli bill Kaise Dekhe

यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के  रहने वाली हैं, और आपको बिजली बिल चेक करना नहीं आता है, तो नीचे बताए गए तरीके से जान सकते हैं-

  • आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट जाना होगा ।
  • UPPCLकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • अब  बिल भुगतान/बिल देखे  के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अब एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको अपना बिजली बिल कनेक्शन का 12 अंको Account No लिखना है। 
  • नीचे दिए गए कैप्चा कोड को सही तरीके से Box मैं लिख कर Submit Button
  • क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने आपके बिजली बिल की पूरी डिटेल खुलकर आ जाएगी। 
  • इस बिजली बिल को  अपने फोन में Download  करने के लिए Print Bill  के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • इस प्रकार आप अपना Bijli bill check कर सकते हैं।

Bijli Bill Account Number Kaise Pata Kare 

  • bijli bill account number  आपके  बिजली के बिल  की रसीद में या फिर आपके  कनेक्शन की रसीद में दिया होता है।
  • दूसरा तरीका इसमें यह है कि आप अपने नजदीकी विद्युत केंद्र पर जाकर अपना अकाउंट नंबर जान सकते हैं।
  • bijli bill account number 12  अंको का होता है।
  • बिजली बिल अकाउंट नंबर पता करने के लिए उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के  टोल फ्री नंबर 1912  पर कॉल करके  कस्टमर केयर से bijli bill account number pata  किया जा सकता है।
  • इस प्रकार आप अपना bijli bill account number  पता कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं लिंक यहीं पर मिल जाएगा आपको। 

Disclaimer: graminyojana.in पोर्टल का उद्देश्य आप लोगों को जानकारी देना है, यहां दी गई जानकारी गवर्नमेंट की वेबसाइट से एकत्रित की गई है, जो सर्वजनिक डाटा है जिसे कोई भी उपयोग कर सकता है । हमारा उद्देश्य आप लोगों को सही और उचित जानकारी देना है ! आपका कोई भी निर्णय स्वयं आपका अंतिम निर्णय होगा

1 thought on “UP Bijli bill Kaise Dekhe: उत्तर प्रदेश बिजली बिल मोबाइल से देखें”

Leave a Comment