Atal Pension Yojana: मोदी सरकार की इस योजना में हर महीने म‍िलेंगे 5000, 4 करोड़ लोगों ने कराया रज‍िस्‍ट्रेशन

सरकार की इस योजना में हर महीने एक न‍ियम राश‍ि जमा करने पर आपको 60 साल के बाद पेंशन म‍िलने लगती है

आपको बता दें इस योजना को सरकार की तरफ से 2015 में लॉन्‍च क‍िया गया था. 2018-19 में इस योजना से 70 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़े थे. इसके बाद 2020-21 में योजना से 79 लाख लोग जुड़े. अब 2021-22 में योजना से जुड़ने वालों का आंकड़ा एक करोड़ के पार हो गया है

अब 18 से 40 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक इसमें रज‍िस्‍ट्रेशन करा सकता है. आप अटल पेंशन योजना से बैंक या पोस्‍ट ऑफ‍िस के खाते के माध्‍यम से जुड़ सकते हैं.

इस योजना में 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाता है. इसमें आपको क‍ितना न‍िवेश करना है

आपकी उम्र पर न‍िर्भर करता है. APY में हर महीने आपको कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन म‍िलती है

इस योजना में ज‍ितनी जल्‍दी न‍िवेश शुरू कर देते हैं आपको उतना ही ज्‍यादा फायदा होगा.

18 साल की उम्र में योजना से जुड़ने के ल‍िए आपको 60 साल की उम्र तक हर महीने 210 रुपये जमा करने हैं. इससे आपको 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये म‍िलेंगे

इसी तरह 1000 रुपये की पेंशन के लिए 42 रुपये, 2000 रुपये मंथली की पेंशन के लिए 84 रुपये

3000 रुपये की पेंशन के ल‍िए 126 रुपये और 4000 रुपये की पेंशन के लिए 168 रुपये हर महीने जमा करने होंगे

शुरू हुई अटल पेंशन योजना